अकोला: Akola Accident Today महाराष्ट्र के अकोला में भी इंदौर जैसी घटना सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Akola Accident Today मिली जानकारी के अनुसार एक पुराना पेड़ अचानक मंदिर की शेड पर गिर गया, जिसमें दबकर 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि जब यह पेड़ गिरा तो इसके नीचे लगे शेड के अंदर तकरीबन 40 लोग थे। बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ था, वहां एक मंदिर है, मंदिर के शेड पर पेड़ गिरने की वजह से इसके नीचे खड़े लोग दब गए। इस हादसे में 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार लोग जो अस्पताल लाए गए, वह मृत थे। बाद में इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है, जिसकी हालत गंभीर है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि अकोला के पारस स्थित इस पुराने पेड़ पर पूजा करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थए। ट्विटर पर ट्वीट करके देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, यह बेहद दुखद है कि जब पेड़ गिरा तो इसके नीचे कुछ श्रद्धालु भी खड़े। मैं मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। डीएम और एसपी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों का समय से इलाज सुनिश्चित करा रहे हैं। हम लगातार लोगों के संपर्क मे हैं।
Read More: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान माल का नहीं हुआ नुकसान
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका बालापुर में इलाज कराया जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का फैसला लिया है। इन लोगों को प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मुहैया कराई जाएगी।