अजित ने राकांपा को आगे बढ़ाने में चाचा शरद पवार के योगदान को याद किया

अजित ने राकांपा को आगे बढ़ाने में चाचा शरद पवार के योगदान को याद किया

अजित ने राकांपा को आगे बढ़ाने में चाचा शरद पवार के योगदान को याद किया
Modified Date: June 11, 2024 / 12:12 am IST
Published Date: June 11, 2024 12:12 am IST

मुंबई, 10 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने चाचा शरद पवार को 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

अजित पवार का बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राकांपा को हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई में पार्टी के एक समारोह को संबोधित करते हुए अजित पवार ने राकांपा के इस रुख को दोहराया कि वह नरेन्द्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से कम पर समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी राजग का हिस्सा हैं।’’

 ⁠

अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं पिछले 24 वर्षों से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए शरद पवार जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, साथ ही उन सभी को भी जो पार्टी की स्थापना के बाद से इसके साथ बने हुए हैं।’’

शरद पवार राकांपा के संस्थापक हैं। जुलाई 2023 में अजित पवार और कुछ अन्य नेता पार्टी से बगावत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।

भाषा शफीक अमित

अमित


लेखक के बारे में