मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को राकांपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी का ‘‘कप्तान’’ बताते हुए कहा कि वह (पवार) बारामती सीट से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
भुजबल का यह बयान अजित पवार के उस सुझाव के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बारामती को एक नया विधायक मिलना चाहिए ताकि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता उसके महत्व को समझ सकें।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार बारामती से मौजूदा विधायक हैं, जो इसी नाम की लोकसभा सीट का हिस्सा है। बारामती लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले सांसद हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव