महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल बैठक से जल्द जाने पर अजित पवार ने कहा, किसी और कार्यक्रम में होना था शामिल

महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल बैठक से जल्द जाने पर अजित पवार ने कहा, किसी और कार्यक्रम में होना था शामिल

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 08:14 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रिमंडल की बैठक से जल्दी चले जाने के बाद शुरू हुईं अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सबकुछ ठीक है।

उन्होंने कहा, “मुझे मराठवाड़ा क्षेत्र के अहमदपुर में एक निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्दी रवाना होना था। कल लिए गए सभी निर्णयों को मेरी मंजूरी प्राप्त है। ”

बृहस्पतिवार को मुंबई में हुई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में पवार की कुछ देर की उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया था, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में वित्तीय रूप से महत्वपूर्ण कई निर्णय लिए गए थे।

पवार के जाने के बाद ढाई घंटे तक चली बैठक में 38 निर्णय लिए गए, जिनमें से कई निर्णय वित्तीय रूप से काफी महत्वपूर्ण थे।

पवार ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसी भी विवाद की अटकलें निराधार हैं।’

भाषा जोहेब माधव

माधव