Maharashtra Politics: मुंबई। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत करके जुलाई महीने में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का दामन थाम लिया था। लेकिन फिर भी चाचा और भतीजे का विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है, दोनों गुटों में एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है।
NCP Crisis: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) में दो गुट बनने के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच पार्टी के दावे को लेकर रस्साकसी चल रही है. इस बीच अजित पवार गुट का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट सस्पेंड हो गया है। अजित पवार गुट का कहना है कि दोनों पार्टियां, शरद पवार और अजित खेंमे दोनों के पुराना ट्वीटर नए नाम X के अकाउंट के नाम सेम थे जिसकी शिकायत शरद पवार गुट ने कर दी। जिसके बाद जिसके बाद अकाउंट सस्पेंड हुआ है।
@NCPSpeaks1 के नाम से बने इस अकाउंट पर लिखा हुआ है, “अकाउंट सस्पेंडेड. एक्स ने खाते को सस्पेंड कर दिया है जिसने एक्स के नियमों का उल्लंघन किया है।” इसके साथ ही शरद पवार ने अजित पवार गुट के खिलाफ कानूनी लड़ाई तेज कर दी है. पवार गुट ने चुनाव आयोग के पास 501 पन्नों का जवाब दाखिल किया है। जिसमें कहा गया है कि अजित पवार समेत 39 विधायक जो उनके गुट में शामिल हैं उन्हें अपात्र घोषित किया जाए।