Ajit and Sharad Pawar Secret meeting Update : मुंबई। देश में इस समय कोई राज्य राजनीतिक रूप से अगर चर्चा का विषय बना हुआ है तो वह महाराष्ट्र है। पहले शिंद का एनडीए में आना फिर अजीत पवार का और अब शरद पवार को लेकर बातें हो रही हैं। शनिवार को पुणे में हुई शरद पवार और अजीत पवार के बीच की सीक्रेट मीटिंग के बाद कई कयास लगाए जा रहे है। बता दें कि शरद पवार जोरशोर से अजीत पवार को मनाने में लगे हुए है। इतना ही नहीं पीएम मोदी को रविंद्र नाथ टैगोर सम्मान से सम्मानित करने के दौरान भी मुख्य अतिथि शरद पवार थे जहां पीएम मोदी और शदर पवार दोनों की एक मंच पर दिखे जिसके बाद राजनीति में हलचल पैदा हो गई।
Ajit and Sharad Pawar Secret meeting Update : एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक बैठक हो सकती है। इस मीटिंग को सीक्रेट ही रखा गया है। हालांकि, इस बात की भनक मीडिया को भी लग गई। अब इस बैठक को लेकर हर पार्टी के नेता अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयंत पाटिल की मध्यस्थता में अजीत पवार एक बार फिर से शरद पवार (Sharad Pawar) को बीजेपी में लाने की कोशिश के लिए गए थे। साथ ही, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि, इस पर अभी तीनों नेताओं ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सूत्रों के मुताबिक अजित पवार ने शरद पवार को साथ आने के लिए कहा। लेकिन एनसीपी चीफ ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं आ सकता। शरद पवार जब नहीं माने तो अजित पवार ने कहा कि आपके साथ कुछ विधायक हैं जो हमारे साथ आना चाहते हैं। उन्हें आप मत रोकिए। आप उन्हें आशीर्वाद दें। सूत्रों ने बताया कि इस पर शरद पवार ने कहा कि जो जाना चाहे जा सकता है, मैं किसी को नहीं रोकूंगा।
नवी मुंबई में ठेकेदार पर हमला
2 hours agoमुंबई में ट्रक के खड़े वाहनों से टकरा जाने से…
4 hours agoपालघर की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान दिल का…
5 hours agoबीड में अधिकतर सरकारी पदों पर एक ही समुदाय के…
6 hours agoठाणे: थाने में हंगामा करने पर 20 लोगों के खिलाफ…
6 hours ago