‘महाराज’ के रिलीज होने के बाद जुनैद ने कहा, अंत भला तो सब भला

‘महाराज’ के रिलीज होने के बाद जुनैद ने कहा, अंत भला तो सब भला

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 10:02 PM IST

(फोटो के साथ)

मुंबई, 22 जून (भाषा) आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपनी फिल्म “महाराज” पर से अंतरिम रोक हटाए जाने और स्ट्रीमिंग मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर इसके रिलीज होने के बाद कहा कि अंत भला तो सब भला।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा समर्थित यह फिल्म वैष्णव धार्मिक नेता और समाज सुधारक करसनदास मूलजी से जुड़े 1862 के एक मानहानि मामले पर आधारित है।

नवोदित अभिनेता जुनैद ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं। ‘महाराज’ मेरे लिए एक लंबी और रोमांचक यात्रा रही है, लेकिन मुझे लगता है कि अंत भला तो सब भला।’’

गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘महाराज’ में वैष्णव पुष्टिमार्ग संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया है, जैसा कि समुदाय के सदस्यों ने आरोप लगाया है।

फिल्म के रिलीज के खिलाफ याचिका दायर कर दावा किया गया था कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अदालत ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक या अपमानजनक नहीं लगा। अदालत ने स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज की अनुमति दे दी।

जुनैद ने कहा, ‘‘महाराज एक ऐसी फिल्म है जिसे बहुत प्यार, सम्मान और जुनून के साथ बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि फिल्म और मेरा अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। मुझे पता है कि मुझे अभी बहुत कुछ करना है और बहुत कुछ सुधारना है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि मुझे अपने भविष्य के काम में भी ऐसे कलाकार और टीम मिलें जो मेरा साथ दें।’’

भाषा जोहेब शफीक

शफीक