तेलंगाना में भूकंप के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए |

तेलंगाना में भूकंप के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए

तेलंगाना में भूकंप के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 11:59 AM IST
,
Published Date: December 4, 2024 11:59 am IST

नागपुर, चार दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार को सुबह भूकंप आने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर, गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों में भी झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह सात बजकर 27 मिनट पर मुलुगु में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, नागपुर में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए।

जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, तेलंगाना के बहुत करीब स्थित गढ़चिरौली में भी भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि चंद्रपुर में शहर के कुछ हिस्सों, बल्लारपुर और तेलंगाना की सीमा से सटी तहसीलों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने निवासियों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है और अगर फिर से ऐसे झटके महसूस हों तो वे सतर्क रहें तथा इमारतों से बाहर खुले स्थानों पर चले जाएं।

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर भूकंप के केंद्र से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर हल्के झटके महसूस किए जाते हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers