नागपुर : Nagpur Road Accident News : महाराष्ट्र के पुणे में हुए सड़क हादसे की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी, कि महाराष्ट्र में एक और सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार की रात नशे में धुत कार सवार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर घायल बताएं जा रहे हैं, जिसके बाद गुस्साईं भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
Nagpur Road Accident News : यह पूरी घटना नागपुर के जेंडा चौक इलाके की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा है और वो कार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक घटना रात 8 बजे के बाद की है। बताया जा रहा है कि कार सवार शराब के नशे में थे और तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। जिसने तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों में एक महिला, उसका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति बताया जा रहा है।
Nagpur Road Accident News : घटना को लेकर नागपुर के DCP गोरख भामरे ने कहा, “कोटवाली पुलिस स्टेशन के जेंडा इलाके में रात 8:30 बजे एक तेज रफ्तार के टक्कर मारने से एक महिला उनका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। लोगों ने एक अभियुक्त को पकड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने तीन युवक और कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी से शराब की बोतल और अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। हिरासत में लिए गए अभियुक्त का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
▶️ महाराष्ट्र: नागपुर के जेंडा चौक इलाके में लोगों ने तेज रफ्तार कार द्वारा तीन लोगों को टक्कर मारने को लेकर कार में तोड़फोड़ की।#Maharashtra | #Nagpur | #Car | #RashDriving pic.twitter.com/3wsLY7uQct
— IBC24 News (@IBC24News) May 25, 2024
खबर महाराष्ट्र टंकी ध्वस्त
1 hour ago