भाजपा की हार के बाद फडणवीस ने पार्टी नेतृत्व से सरकार के कर्तव्यों से मुक्त करने का किया आग्रह
भाजपा की हार के बाद फडणवीस ने पार्टी नेतृत्व से सरकार के कर्तव्यों से मुक्त करने का किया आग्रह
मुंबई, पांच जून (भाषा) महाराष्ट्र में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व से उन्हें सरकार के कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध करेंगे।
फडणवीस ने मुंबई में भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ ‘‘मैं महाराष्ट्र में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हम कुछ जगहों पर पिछड़ गए और महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन मेरी गलती है।’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘अगले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने और गलतियों को सुधारने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुझे सरकार के कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध करता हूं। मैं अपने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करूंगा और उन्हें अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताऊंगा।’’
उनका यह बयान राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के एक दिन बाद आया है।
फडणवीस ने कहा कि वह अपने वरिष्ठ साथियों के साथ चर्चा करेंगे और उनके मार्गदर्शन के अनुसार काम करेंगे।
उन्होंने यह माना कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राकांपा नेता तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ समन्वय की कुछ समस्याएं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही इसपर चर्चा करेंगे।’’
भाषा गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



