Ameesha and Sunny charged so many crores for film

22 साल के बाद दोबारा फिल्म ‘गदर 2’ मचाने जा रही धमाल, अमीषा और सनी ने चार्ज किए इतने करोड़ों रुपये कि जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

the film 'Gadar 2' is going to make a big bang, Ameesha and Sunny charged so many crores for film : 11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 03:11 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 3:11 pm IST

Ameesha and Sunny charged so many crores for film :मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल जल्द ही फिल्म गदर 2 से बड़े पर्दें पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्सऑफिस में जबरदस्त धमाल मचाया था। जिसको देखते हुए इस फिल्म के मेकर ने गदर 2 को बनाने का फैसला किया। हाल ही में इस फिल्म से सनी का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें एक्टर का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। बता दें कि इस टीजर वीडियो में सनी पगड़ी पहने हुए हैं और वह बैलगाड़ी का पहिया उठाए नजर आ रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उनका ये अंदाज बेहद रफ-टफ है।

यह भी पढ़े : Old Pension Scheme : लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना, एसओपी जारी

सनी ने इस फिल्म के लिए करीब पांच करोड़ रुपए लिए हैं

Ameesha and Sunny charged so many crores for film: 22 साल के बाद फिल्म गदर का सीक्वल बनने जा रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड गलिराये से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे कहा जा रहा है की इस फिल्म मे अभिनेता सनी देओल ने फीस के नाम पर एक मोटी रकम ली है। सूत्रों के अनुसार सनी ने इस फिल्म के लिए करीब पांच करोड़ रुपए लिए हैं। तो वही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानि की अमीषा पटेल ने भी ” गदर 2 ” के लिए करीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज किये है।

यह भी पढ़े : इस पार्टी का दामन थाम सकते हैं भाजपा सांसद वरुण गांधी, फ्यूचर पॉलिटिक्स के मिले ये संकेत

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म ‘गदर 2’

Ameesha and Sunny charged so many crores for film: इसके साथ ही बता दें कि लंबे वक़्त से एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों से दूर थी। वही अब इस फिल्म को लेकर 46 साल की सकीना यानि की अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ से एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। हालांकि इस फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कितना धमाल मचाता है। ये तो आने वाला वक्त बताएगा। ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे इसी साल 11 अगस्त को रिलीज करने की योजना है।

यह भी पढ़े : मेले में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद। पुलिस के सामने दोनों के बीच हुई मारपीट। वीडियो वायरल..

22 साल पहले रिलीज हुई थी गदर एक प्रेम कथा

Ameesha and Sunny charged so many crores for film: सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसे इस साल रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि गदर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी और इसने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आलम ये था कि फिल्म के सुबह 4 बजे से थिएटर में चलाए गए थे। इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा थे और अब 22 साल बाद अनिल शर्मा ने इसका सीक्वल बनाया है।सनी के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। गदर 2 के अलावा सनी ‘अपने 2’, सूर्या और एक्शन के बाप जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers