अभिनेता वीर दास ने ‘द आउटसाइडर’ के जरिये लेखन में पदार्पण किया
अभिनेता वीर दास ने 'द आउटसाइडर' के जरिये लेखन में पदार्पण किया
मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने कहा कि उन्होंने ‘द आउटसाइडर’ नामक संस्मरण के तौर पर अपनी पहली किताब लिखी है।
‘इंटरनेशनल एमी’ विजेता हास्य अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके जीवन व करियर के विभिन्न अध्यायों को प्रदर्शित किया गया है।
दास ने कहा, “ मैंने एक किताब लिखी है। सभी ‘ द आउटसाइडर्स’ (बाहरी लोगों) के लिए।”
दास ने कहा कि कुछ कारणों से, उन्होंने दुनिया को अधिक देखा है, और उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं को दूसरों की तुलना में अधिक जानने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा, “ हास्य ने वाकई मेरी जान बचाई है। मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि यह दुनिया कितनी मज़ेदार और खूबसूरत है। यह (किताब ) जल्द ही दुकानों पर उपलब्ध होगी, लेकिन आप अभी इसे मेरी प्रोफाइल में जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।”
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह किताब अमेरिका में ‘साइमन एंड शूस्टर’ और भारत में ‘हार्पर कॉलिन्स’ द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
भारत में जन्मे दास ने अपने प्रारंभिक वर्ष भारत और नाइजीरिया के लागोस में बिताए और अक्सर वह बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस करते थे।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



