Ajit Pawar's pain

बेटे ने पूछा ऐसा सवाल कि छलक पड़ा डिप्टी सीएम के दिल का दर्द, कहा- “थक गया हूं…”

Ajit Pawar's pain मैं डिप्टी CM के पद से थक गया हूं, मेरा बेटा पूछता है कि पापा आप कितनी बार डिप्टी CM बनोगे", अजित पवार का बयान

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2023 / 11:59 AM IST
,
Published Date: July 6, 2023 11:59 am IST

Ajit Pawar’s pain: अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तोड़कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं। अब उनका कहना है कि दिग्गज शरद पवार के साथ रहते पार्टी में उनका कई बार ‘अपमान’ हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि चाचा यानी सीनियर पवार बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाने के चलते खुद एनसीपी के प्रमुख बने रहना चाहते थे। जिसके बाद रविवार को अजित करीब 8 विधायकों के साथ एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे। वहीं, बुधवार को उनके साथ 31 विधायक समर्थन में नजर आए।

अब तो बेटा भी पूछता है कि..?

Ajit Pawar’s pain: खास बात है कि 2019 विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक यानी 4 सालों में अजित 3 बार उपमुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं। इससे पहले भी वह इस पद पर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं डिप्टी सीएम पद से थक गया था। मेरा बेटा पूछता था कि पापा आप कितनी बार डिप्टी सीएम बनोगे।’ उन्होंने एनसीपी को सीएम पद नहीं मिलने पर भी चाचा पवार पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाए, ‘मैं डिप्टी सीएम रहा हूं। हमें मुख्यमंत्री का पद मिल सकता था, लेकिन मेरे चाचा ने इनकार कर दिया।’ 2019 में बनी महाविकास अघाड़ी सरकार में भी उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद अजित को डिप्टी सीएम बनाया गया था।

ये भी पढ़ें- जानें कौन है वो व्यक्ति जिससे मुख्यमंत्री ने मांगी माफी , सीएम हाउस में पैर धुलाकर किया सम्मान

ये भी पढ़ें- शहर में गुलेल गैंग का आतंक, पुलिस को मिले अहम सुराग, ऐसे करते है हाथ साफ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers