परभणी में दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन

परभणी में दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 01:06 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 01:06 AM IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने परभणी के प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत के मामले की न्यायिक जांच के लिए बुधवार को एक सदस्यीय समिति गठित की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि न्यायिक जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश वी एल अचलिया की नियुक्ति का आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि समिति दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत से संबंधित कारणों की जांच करेगी।

सूर्यवंशी (35) की न्यायिक हिरासत में 15 दिसंबर को परभणी के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर परभणी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि सूर्यवंशी की मौत बीमार पड़ने के बाद हुई।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र