मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) मुंबई के धारावी में एक मस्जिद के अनधिकृत हिस्सों को गिराने का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी सोमवार को उस ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दी, जो इस धार्मिक स्थल का प्रबंधन करता है।
एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इससे संबंधित रिपोर्ट बृहन्मुंबई नगर निगम को सौंप दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मस्जिद झुग्गियों से घिरी हुई है, इसलिए इसे गिराने में कुछ समय लग सकता है।’’
इक्कीस सितंबर को सैकड़ों निवासियों ने बीएमसी की टीम को मस्जिद के अवैध हिस्सों को गिराने से रोकने के लिए धारावी में 90 फीट की मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।
भाषा सुरेश धीरज
धीरज