ठाणे, दो जनवरी (भाषा) नवी मुंबई के कामोठे स्थित एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला और उसके बेटे का शव मिलने के एक दिन बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गीता भूषण जग्गी (70) और उसके बेटे जितेंद्र (45) का शव बुधवार शाम को कामोठे के सेक्टर छह में ‘ड्रीम हाउसिंग सोसाइटी’ स्थित उनके आवास पर मिला।
पुलिस ने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दो अज्ञात व्यक्ति जितेंद्र के साथ आवासीय सोसायटी में आए थे और दोनों ने महिला और उसके बेटे की किसी हथियार से पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 101 (हत्या) और 3 (5) (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश