मुंबई, दो अक्टूबर (भाषा) नासिक केंद्रीय जेल के 80 कैदियों और आठ अधिकारियों ने गांधी शांति परीक्षा में भाग लिया।
इस परीक्षा का आयोजन महात्मा गांधी के शांति एवं अहिंसा के आदर्शों के प्रचार प्रसार के लिए किया गया था। यह परीक्षा ‘बॉम्बे सर्वोदय मंडल’ द्वारा आयोजित की गई थी जो एक गांधीवादी सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है।
मंडल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 70 पुरुष और 10 महिलाओं सहित सभी कैदी और अधिकारी जेल प्रशासन की सक्रिय भागीदारी के साथ महात्मा गांधी की 155वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा के पाठ्यक्रम में महात्मा गांधी की आत्मकथा और अन्य जीवनी साहित्य शामिल था, जो परीक्षा आयोजित होने से पहले कैदियों को मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था।
दो अक्टूबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शीर्ष तीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को खादी के कपड़े और अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
‘बॉम्बे सर्वोदय मंडल’ पिछले 18 वर्ष से महाराष्ट्र की कई जेलों में ‘गांधी शांति परीक्षा’ आयोजित करता आ रहा है। यह परीक्षा बुलढाणा, पुणे, कल्याण, नागपुर, भंडारा और चंद्रपुर जेलों में भी आयोजित की जाएगी।
भाषा अमित वैभव
वैभव