मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नये मामले सामने आये, देश की आर्थिक राजधानी में लगातार पांचवे दिन संक्रमण के दैनिक मामलों में बढोत्तरी हुयी है । स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में आज संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुयी है। आंकड़ों के अनुसार यहां सोमवार को 204, मंगलवार को 327, बुधवार को 490, बृहस्पिवार को 602 तथा शुक्रवार को 683 नये मामले सामने आये थे ।
read more: पंचायत चुनाव टालने की वकालत! गृहमंत्री के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कही ये बात
मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,70,190 हो गयी है जबकि मरने वालों की तादाद 16,368 पर स्थिर है ।
इसमें कहा गया है कि आज 280 मरीज संक्रमण से ठीक हुये है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,47,538 हो गयी है ।
read more: बांग्लादेश नौका हादसा : लापता यात्रियों की तलाश के लिए दूसरे दिन भी जारी रहा अभियान
विभाग के अनुसार मुंबई में अब 3,703 मामले उपचाराधीन हैं ।
रजनीकांत बेहद उदार और सौम्य हैं : ऋतिक रोशन
22 mins ago