नागपुर, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मंगलवार को बताया कि महायुति की पिछली सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान राज्य में 6,740 किसानों ने आत्महत्या की थी।
दानवे ने दावा किया कि एक जुलाई 2022 से 30 नवंबर 2024 के बीच 6,740 किसानों ने आत्महत्या की और सबसे ज्यादा नागपुर और अमरावती जिले में किसानों ने जान दी।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधानपरिषद के सदस्य दानवे ने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के अभिभाषण पर हुई चर्चा में शामिल होने के दौरान यह बयान दिया है।
उन्होंने किसानों की ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार पर किसानों के मुद्दों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
दानवे ने दावा किया कि राज्य सरकार ने कपास के लिए 6,000 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा किया है, लेकिन किसानों को अभी तक यह राशि नहीं मिली है।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप