मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को अनुमानित तौर पर 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं, महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव की तरह राज्य के इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनाव में मुंबई में मतदान का आंकड़ा 50.67 प्रतिशत था।
शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला।
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और लोगों ने 1,00,186 बूथ पर 4,100 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया, जो 2019 के चुनाव में बनाए गए बूथ की संख्या से अधिक है। वर्ष 2019 में 96,654 बूथ थे।
मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटे दल भी चुनाव मैदान में हैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।
एमवीए गठबंधन ने इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 में से 30 सीट हासिल करके अच्छा प्रदर्शन किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में महाराष्ट्र के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष तौर पर महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
शुरुआती समय में मतदान करने वाले मतदाताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल थे, जिन्होंने नागपुर में अपना वोट डाला।
मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मतदान एक जिम्मेदारी है जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।’’
उन्होंने जल्दी मतदान करने की अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।
अक्षय कुमार, राजकुमार राव और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर सहित बॉलीवुड सितारे भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से जल्दी बाहर निकले और अपने प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा जैसे प्रमुख नेताओं ने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए रैलियां कीं।
मतदान से एक दिन पहले, पुलिस ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक तथा 250 अन्य के खिलाफ ‘नोट के बदले वोट’ घोटाले के आरोपों के बाद दो मामले दर्ज किए।
बिटकॉइन लेनदेन के संबंध में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले और राकांपा (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले से जुड़े आरोप भी सामने आए।
वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनाव में यह संख्या 3,239 थी। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय थे। डेढ़ सौ से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी मैदान में हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 बूथों की तुलना में इस बार महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए गए।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल