4872 infants died in Maharashtra from April to October ; नागपुर। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में महाराष्ट्र में कम से कम 4,872 शिशुओं की मौत हुई और यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 23 मौतों का है।
4872 infants died in Maharashtra from April to October : उन्होंने कहा कि 4,872 शिशुओं में से 795 (16 प्रतिशत) की मौत सांस संबंधी बीमारियों से हुई। प्रश्नकाल के दौरान विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि मुंबई, ठाणे, सोलापुर, अकोला और नंदुरबार में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
मंत्री ने कहा, ‘इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान महाराष्ट्र में 4,872 शिशुओं की मौत हुई है। मरने वाले शिशुओं की उम्र शून्य से 28 दिन के बीच थी। मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना औसतन 23 शिशुओं की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 52 विशेष नवजात देखभाल कक्ष कार्यरत हैं। मंत्री ने कहा, ‘सभी बीमार शिशुओं के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा, परीक्षण और परिवहन मुफ्त मिलता है।’
सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है…
13 hours agoफिल्म निर्माता श्याम बेनेगल 90 साल के हुए
16 hours agoआदित्य ठाकरे ने दादर हनुमान मंदिर में महाआरती की
18 hours ago