मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने वित्तीय वर्ष की शुरुआत से संपत्ति कर का भुगतान न करने पर 3,605 संपत्तियों को जब्त या कुर्क किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इन संपत्तियों में भूखंड, आवासीय और वाणिज्यिक भवन तथा औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शामिल हैं, जिन्हें एक अप्रैल से 25 नवंबर के बीच जब्त या कुर्क किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएमसी इन संपत्तियों से 1,672 करोड़ रुपये में से केवल 218.96 करोड़ रुपये का बकाया ही वसूल पाई है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप