मुंबई : 2678 new corona patients found in the state : महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,678 नए मामले मिले और आठ मरीजों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.2.75 के 20 नए मामले भी सामने आए हैं।
2678 new corona patients found in the state : बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामले नागपुर मंडल में पाए गए, जिसमें नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और वर्धा जिला शामिल हैं। ये मामले 15 जून से 5 जुलाई के बीच लिए गए नमूनों की जांच से सामने आए। राज्य में बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों के साथ ही कुल मामले बढ़कर 30 हो गये।
गुरूवार को सामने आए बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों में 11 पुरुष और नौ महिलाएं हैं। हालांकि, इन सभी संक्रमितों ने कोरोना-रोधी टीके की खुराक ले रखी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ये सभी मरीज़ या तो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले थे और ये सभी बीमारी से उबर चुके हैं।
2678 new corona patients found in the state : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 79,95,729 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरूवार को कोविड-19 के 540 मामले मिले, दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। नासिक में संक्रमण के 71 नए मामले मिले।
राज्य में इस समय कोविड-19 के 19,413 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं और मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले एक दिन में 3,238 मरीज़ संक्रमण मुक्त हुए जिसके साथ ही राज्य में अब तक बीमारी से उबर चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,28,352 हो गयी।