ठाणे में एक इमारत में आग लगने के बाद 250 निवासियों को निकाला गया, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक इमारत में आग लगने के बाद 250 निवासियों को निकाला गया, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 09:12 AM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 09:12 AM IST

ठाणे, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पांच मंजिला इमारत में आग लगने के बाद करीब 250 निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि श्रीनगर के वागले एस्टेट इलाके में स्थित इमारत के भूतल पर कपड़े धोने की एक दुकान में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम के सदस्य आग बुझाने के अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और इमारत में रहने वालों को बाहर निकाला।

अधिकारी ने कहा कि लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद लोगों को अपने अपार्टमेंट में लौटने की अनुमति दी गई।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना