पुणे में बस के पेड़ से टकराने से 25 लोग घायल

पुणे में बस के पेड़ से टकराने से 25 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 03:38 PM IST

पुणे, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को एक ट्रक से टक्कर से बचने की कोशिश में राज्य परिवहन की एक बस के पेड़ से टकरा जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दौंड तहसील के यवत के पास सहजपुर गांव में उस समय हुई, जब बस सोलापुर जिले में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी।

यवत थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया, ‘‘रास्ते में अचानक एक ट्रक रुक गया और टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को मोड़ दिया लेकिन बस की सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर हो गई।’’

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया, ‘‘कम से कम 25 यात्री घायल हुए हैं। तीन-चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा आशीष अमित

अमित