पुणे, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे शहर के कोंढवा रोड इलाके में रविवार को भीषण आग लगने से लगभग 20 गोदाम जलकर खाक हो गए जहां बिस्कुट, बिजली के उपकरण और फर्नीचर समेत विभिन्न प्रकार के सामान रखे गये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगाधाम चौक के पास सुबह करीब नौ बजे आग लगी, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि इलाके में स्थित करीब 20 गोदामों में रखे बिस्कुट, सीमेंट, ढलाई और बिजली के उपकरण, फर्नीचर और सजावटी सामग्री समेत अन्य सामान आग में पूरी तरह जलकर राख हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
भाषा साजन संतोष
संतोष