Ganesh Visarjan: राजधानी में गणेश विसर्जन के लिए 19,000 से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती, 73 स्थानों पर होगा ​प्रतिमाओं का विसर्जन

मुंबई पुलिस गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए 19,000 से अधिक जवानों की तैनाती करेगी

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 06:58 PM IST

मुंबई: Ganesh Visarjan मुंबई पुलिस अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए शोभायात्रा निकाले जाने के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की खातिर बृहस्पतिवार को अधिकारियों सहित 19,000 से अधिक कर्मियों को तैनात करेगी।

Read More: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: किसान न्याय योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे किसान 

Ganesh Visarjan इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था ईद-ए-मिलाद के लिए भी की जाएगी, जो शुक्रवार को मनाया जाएगा। पुलिस की अपील पर विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर बृहस्पतिवार की बजाय शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालने का फैसला किया है।

Read More: Agar Malwa News: दिनदहाड़े बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

एक अधिकारी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर तैनात पुलिसकर्मियों में 16,250 कांस्टेबल, 2,866 अधिकारी, 45 सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, आठ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Read More: Ujjain Rape Case: उज्जैन में 12 साल की नाबालिग से दरिंदगी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आपराधियों को तो….यहां पढ़ें पूरा मामला 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 35 प्लाटून, त्वरित कार्यबल (आरएएफ) की एक कंपनी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और होम गार्ड शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे। अनंत चतुर्दशी पर गिरगांव दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा बीच सहित 73 स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp