मुंबई: Corona Update in Maharashtra महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 172 नए मामलों की पुष्टि हुई, हालांकि किसी भी मरीज़ की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में हाल के हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
Corona Update in Maharashtra महाराष्ट्र में 24 से 30 दिसंबर के सप्ताह में 620 मामले मिले जबकि 17 से 24 दिसंबर के बीच केवल 103 मामले दर्ज किए गए थे। तीन से नौ दिसंबर और 10 से 16 दिसंबर के बीच 19-19 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में शनिवार तक ओमीक्रॉन के उपस्वरूप जेएन.1 के 10 मामले हैं। ये मामले ठाणे, पुणे और अकोला शहरों तथा पुणे एवं सिंधुदुर्ग जिलों से थे।
मुंबई में कबाड़ के गोदाम में आग लगी
4 hours agoप्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन
5 hours agoखबर श्याम बेनेगल निधन
5 hours ago