महाराष्ट्र के अकोला में हिंसा के लिए 16 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अकोला में हिंसा के लिए 16 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 06:38 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 06:38 PM IST

अकोला, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला शहर में हुई हिंसा की जांच कर रही पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया और लोगों से सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को एक ऑटो-रिक्शा ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विवाद में दो समुदायों के लोगों के बीच पथराव हुआ। इस घटना में तीन बाइक और एक तिपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।

ओल्ड सिटी थाना प्रभारी नितिन लेवरकर ने बताया, “पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें आठ अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया। उनमें से तीन आरोपियों को 11 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में और बाकी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

लेवरकर ने बताया कि पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर विवादास्पद संदेश प्रसारित करने से बचने की अपील की है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव