महाराष्ट्र में 2024 में 1.50 लाख बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेज हासिल किए: भाजपा नेता का दावा

महाराष्ट्र में 2024 में 1.50 लाख बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेज हासिल किए: भाजपा नेता का दावा

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 09:34 PM IST

ठाणे, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरिट सोमैया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि 2024 में महाराष्ट्र में 1.50 लाख से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने भारतीय नागरिकता के लिए फर्जी दस्तावेज हासिल किए हैं।

उन्होंने इस गड़बड़ी की गहन जांच और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सोमैया ने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य में दो लाख अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज फर्जीवाड़ा करके हासिल करने के लिए आवेदन किया है।

पुलिस द्वारा हाल ही में 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद बांग्लादेशियों के भारत में अवैध रूप से घुसने और देश में रहने का मुद्दे ने जोर पकड़ लिया।

सोमैया ने भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, “यह बात सामने आई है कि अकेले भिवंडी में 1,000 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों ने जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। उनमें से सैकड़ों को स्थानीय तहसीलों और ग्राम पंचायतों द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। मैंने जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और संबंधित आवेदनों के रिकॉर्ड का निरीक्षण करने में एक घंटे से अधिक समय लगाया।”

भाजपा नेता ने स्थानीय अधिकारियों पर बांग्लादेशियों को फर्जी दस्तावेज देने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि नासिक जिले के मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में भी इसी तरह की गतिविधियों की सूचना मिली है।

उन्होंने आरोप लगाया, “लगभग दो लाख बांग्लादेशियों ने राज्य भर में दस्तावेजों के लिए आवेदन किया है।”

सोमैया ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव