आंध्र प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 03:40 PM IST

( तस्वीर सहित )

अमरावती, दो सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते तीन दिन में हुई भीषण बारिश से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि विजयवाड़ा ग्रामीण, जी कोंडरू मंडल और रेड्डीगुडेम मंडल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी इलाके एनटीआर जिले में आते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “गुंटूर जिले में पांच मौतें हुईं। उप्पलापाडु से नम्बुरु जा रहे एक शिक्षक और दो छात्र स्थानीय जलधारा में बह गए तथा मंगलगिरी शहर के प्रथम वार्ड में 80 वर्षीय एक महिला की ऊपर से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आने से मौत हो गई।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, गुंटूर जिले के पोन्नेकल्लू गांव में कोंडावीडु जलधारा में एक व्यक्ति बह गया।

इसमें कहा गया है कि वर्षाजनित मौतों के अलावा, मरकापुर संभाग के प्रकाशम जिले में तीन बच्चे उस समय डूब गए जब वे तैरने गए थे।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा