एएफएमसी, पुणे के 121 मेडिकल स्नातकों को सशस्त्र बलों में शामिल किया गया

एएफएमसी, पुणे के 121 मेडिकल स्नातकों को सशस्त्र बलों में शामिल किया गया

एएफएमसी, पुणे के 121 मेडिकल स्नातकों को सशस्त्र बलों में शामिल किया गया
Modified Date: April 23, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: April 23, 2025 7:15 pm IST

पुणे, 23 अप्रैल (भाषा) पुणे स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के 59वें बैच के 121 स्नातकों को बुधवार को रक्षा बलों में शामिल किया गया, जिनमें 28 महिलाएं हैं।

एक विज्ञप्ति के अनुसार कैप्टन देवाशीष शर्मा, कीर्ति चक्र परेड ग्राउंड, एएफएमसी में आयोजित एक भव्य समारोह में पासिंग आउट परेड के बाद 121 मेडिकल स्नातकों को औपचारिक रूप से भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक (बीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन थीं।

 ⁠

उन्होंने शानदार परेड का निरीक्षण किया, जिसकी कमान मेडिकल कैडेट (अब लेफ्टिनेंट) सौरभ सिंह यादव ने संभाली।

वाइस एडमिरल सरीन ने अपने संबोधन में नए अधिकारियों से राष्ट्र के प्रति सेवा और प्रतिबद्धता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘अब आप पर एक गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा है। सम्मान, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बनाए रखें। उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करें, विनम्रता से सेवा करें और सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करें। सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के मूल्यों और लोकाचार को बनाए रखें। ईमानदारी को अपना आधार, समर्पण को अपना दिशानिर्देश और ईमानदारी को अपना मार्गदर्शक बनाएं।’

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में