मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि उद्योगों को कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराने और युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ के तहत 1,19,700 उम्मीदवार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
राज्यपाल राधाकृष्णन ने मुंबई में राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विद्यालयों में 1,000 आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र शुरू किए गए हैं, जहां प्रतिवर्ष 1.50 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्ट-अप योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि मुंबई और पुणे के यात्रियों को निर्बाध और वातानुकूलित यात्री परिवहन प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार ने हाल ही में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे और पुणे में स्वर्गेट से जिला न्यायालय तक मेट्रो लाइन शुरू की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रसार भारती के सहयोग से भारत सरकार के ओटीटी मंच पर महाराष्ट्र के पारंपरिक वस्त्रों पर पांच एपिसोड की शृंखला शुरू करने के लिए एक समझौता किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के पारंपरिक वस्त्रों और समृद्ध विरासत को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश