Zeeshan Siddique son of Baba Siddiqui has lost against Shiv Sena UBT from Bandra East

Zeeshan Siddiqui crushing defeat: दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की करारी हार.. 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिवसेना उम्मीदवार ने दी शिकस्त

Zeeshan Siddique son of Baba Siddiqui has lost against Shiv Sena UBT from Bandra East कांग्रेस से एनसीपी में आए जीशान सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, जिनकी कुछ दिन पहले मुंबई में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Edited By :   Modified Date:  November 23, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : November 23, 2024/7:16 pm IST

Zeeshan Siddique son of Baba Siddiqui has lost against Shiv Sena UBT from Bandra East: बांद्रा ईस्ट: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे लगभग साफ़ हो चुके है। भाजपा की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन ने यहां शानदार वापसी की है। चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक भाजपा ने महाराष्ट्र में अबतक 95 सीटें जीत ली है जबकि 38 उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है। यहां सबसे ज्यादा नुकसान एमवीए की अगुवा पार्टी कांग्रेस को उठाना पड़ा है। कांग्रेस अब तक सिर्फ 36 सीटें ही जीत सकी हैं जबकि उनके महज 5 उम्मीदवार ही लीड के साथ आगे बढ़ रहे है।

जीशान सिद्दकी को मिली बड़ी हार

Zeeshan Siddique son of Baba Siddiqui has lost against Shiv Sena UBT from Bandra East: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 23 नवंबर को हुई मतगणना में वांद्रे ईस्‍ट सीट पर बाबा बाबा सिद्दीकी की बेटे जीशान को हार का सामना करना पड़ा है। जीशान को 46343 वोट मिले हैं जबकि शिव सेना (यूबीटी) के वरुण सतीश सरदेसाई को 57708 वोट मिले हैं। सरदेसाई की जीत का अंतर 11365 वोट रहा।

maharashtra assembly election results

Zeeshan Siddique son of Baba Siddiqui has lost against Shiv Sena UBT from Bandra East बता दें कि, वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला एनसीपी के जीशान सिद्दीकी, मनसे की तृप्ति बाला सावंत, शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई और शिंदे की शिवसेना के कुणाल सरमलकर के बीच था। कांग्रेस से एनसीपी में आए जीशान सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, जिनकी कुछ दिन पहले मुंबई में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र का माहौल बेहद गर्म है।