Which party will get the post of Leader of Opposition in Maharashtra?: मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। अकेले भाजपा ने महाराष्ट्र में 128 सीटों पर कब्ज़ा जमा लिया है। उनके 4 उम्मीदवार अभी भी आगे चल रहे है। इसी तरह शिवसेना के शिंदे गुट को 58 और अजीत पवार के गुट वाले एनसीपी को 40 सीटों पर कामयाबी मिली है।
Read More: Ramniwas Rawat Resigned : विजयपुर में रामनिवास रावत की करारी हार, दिया मंत्री पद से इस्तीफा
Which party will get the post of Leader of Opposition in Maharashtra?: एनडीए के लिए यह परिणाम महाराष्ट्र के चुनावी इतिहास में सबसे सफल और बड़ा है। बीजेपी और उनका गठबंधन कभी भी महाराष्ट्र में इतनी बड़ी संख्या में सीटें नहीं जीत सका था। लेकिन दूसरी तरह विपक्ष की हालत बेहद नाजुक हो चली है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना महज 20 सीटें ही हासिल कर पाई है। बात कांग्रेस और शदर पवार गुट के एनसीपी की करें तो उन्हें क्रमशः 14 और 10 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। ऐसे में अब संयुक्त विपक्ष के पास नेता प्रतिपक्ष का पद भी नहीं रह पायेगा।
Which party will get the post of Leader of Opposition in Maharashtra?: दरअसल विधानसभा या फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए भी एक नियम है और उसके लिए एक निर्धारित संख्या चाहिए होती है। विधानसभा में विपक्ष में बैठी सबसे बड़ी पार्टी किसी एक विधायक को अपना नेता चुनती है, लेकिन अधिकारिक तौर पर विपक्ष के नेता का पद तभी उसे मिलता है जब किसी विपक्षी राजनीतिक दल के पास राज्य की कुल विधानसभा सीटों की संख्या की 10 फीसदी सीटें हों।
Which party will get the post of Leader of Opposition in Maharashtra?: महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, जिसके लिहाज से किसी भी दल के पास नेता प्रतिपक्ष पद के लिए कम से कम 29 विधायक होने चाहिए। महाराष्ट्र में किसी भी विपक्षी दल के 29 विधायक जीतकर नहीं आए हैं। कांग्रेस से लेकर शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) में से कोई भी पार्टी 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकी। महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों को जरूर 50 से ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन किसी भी एक पार्टी की 29 सीटें नहीं आईं। इसके चलते ही महाराष्ट्र में कोई भी विपक्षी दल नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में नहीं है।
#ElectionResults
Who would like to be LOO (leader of opposition) in Maharashtra.Figures suggest there will be no LOO.
Sanjay Raut, and Pinki wud not get RS seat
Now Raut will advise Udhav to patch up with BJP so that he gets RS@Dev_Fadnavis please don’t patchup with UT. pic.twitter.com/vYET1O12GQ— Vijay Sharma (@vijay3100) November 23, 2024
REVENGE !!!!
NO LEADER OF OPPOSITION IN MAHARASHTRA THIS TIME..
NARENDRA KE LOK SABHA KA BADLA DEVENDRA NE VIDHAN SABHA ME LIYA.
— Sameet Thakkar (Modi Ka Parivar) (@thakkar_sameet) November 23, 2024