मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एमवीए और महायुति में सीट शेयरिंग के अब चुनावी वादे भी जारी होने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एमवीए ने अपनी पांच गारंटी जारी कर दी हैं। इन पांच गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है।
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, हम 23 तारीख को जीत का पटाखा फोड़ेंगे। हम अंधेरे में कुछ नहीं करते जो करते हैं खुले काम करते हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक शख्स अब बेरोजगार होने वाला है।
Maharashtra Assembly Election 2024 : उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडनवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि पहले मुंबरा में मंदिर बनाओ। मुंबरा के प्रवेषद्वार पर ही छपत्रपति शिवाजी महाराज का शिल्प है।” फडणवीस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “जिस ठाणे से आपने गद्दार मुख्यमंत्री बनाया, उनके जिले में क्या आप छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना पायेंगे?”