Maharashtra Assembly Election 2024 : ‘हम 23 तारीख को फोड़ेंगे जीत का पटाखा’, उद्धव ठाकरे ने चुनाव परिणाम को लेकर किया बड़ा दावा

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 08:45 PM IST

मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एमवीए और महायुति में सीट शेयरिंग के अब चुनावी वादे भी जारी होने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एमवीए ने अपनी पांच गारंटी जारी कर दी हैं। इन पांच गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगी ठंड, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी, कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी 

हम जीत का पटाखा फोड़ेंगे

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, हम 23 तारीख को जीत का पटाखा फोड़ेंगे। हम अंधेरे में कुछ नहीं करते जो करते हैं खुले काम करते हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक शख्स अब बेरोजगार होने वाला है।

यह भी पढ़ें : CG Rajyotsav 2024: देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा #CGRajyotsav2024, एक्स पर छाया रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव 

उद्धव ठाकरे ने फडणवीस पर साधा निशाना

Maharashtra Assembly Election 2024 : उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडनवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि पहले मुंबरा में मंदिर बनाओ। मुंबरा के प्रवेषद्वार पर ही छपत्रपति शिवाजी महाराज का शिल्प है।” फडणवीस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “जिस ठाणे से आपने गद्दार मुख्यमंत्री बनाया, उनके जिले में क्या आप छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना पायेंगे?”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp