Special Local Trains For Maharashtra Assembly election

Special Local Trains For Elections: आगामी चुनाव को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, कर्मचारी और मतदाताओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स

Special Local Trains For Elections: आगामी चुनाव को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, कर्मचारी और मतदाताओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 06:54 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 6:54 pm IST

Special Local Trains For Elections: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इस पृष्ठभूमि में, मध्य रेलवे ने रात में विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (से कल्याण और पनवेल के लिए धीमे रूट पर देर से छोड़ा जाएगा। वहीं साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कर्मचारी और मतदाताओं के लिए स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जानेवाली है। मंगलवार 19 और 20 नवंबर को रात में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ये लोकल ट्रेनें सीएसएमटी -से कल्याण , हार्बर मार्ग से सीएसएमटी – से पनवेल के बीच दौड़ेगी।

Read More: Kal Ka Rashifal: मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

सेंट्रल रेलवे की जानकारी के मुताबिक, लोकल मंगलवार रात को 3 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और सुबह 4.30 बजे कल्याण पहुंचेगी, साथ ही लोकल मंगलवार रात को 3 बजे कल्याण से रवाना होगी और सुबह 4.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी, तो वही हार्बर रूट पर पनवेल-सीएसएमटी विशेष लोकल मंगलवार रात को 3 बजे पनवेल से रवाना होगी और सुबह 4.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

Read More: Korba crime news: कोरबा में नाबालिग के दोस्तों ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल 

Special Local Trains For Elections: चुनाव के बाद चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बुधवार रात को विशेष लोकल सेवा चलाई जाएगी। सीएसएमटी-कल्याण लोकल बुधवार को दोपहर 1.10 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और रात को 2.40 बजे कल्याण पहुंचेगी। सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल लोकल सीएसएमटी से रात  2.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.00 बजे कल्याण पहुंचेगी। कल्याण-सीएसएमटी लोकल रात को 1 बजे कल्याण से रवाना होगी और 2.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल लोकल रात को 2 बजे कल्याण से रवाना होगी और रात को 3.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

हार्बर रूट पर सीएसएमटी-पनवेल विशेष लोकल 1.40 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और 3 बजे पनवेल पहुंचेगी। सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल सीएसएमटी से रात को 2.50 बजे रवाना होगी और सुबह 4.10 बजे पनवेल पहुंचेगी।

हार्बर रूट पर सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल रात को 1:00 बजे पनवेल से रवाना होगी और 2:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल रात को 2.30 बजे पनवेल से रवाना होगी और 3.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

सीएसएमटी-कल्याण अप एंड डाउन तथा सीएसएमटी-पनवेल अप एवं डाउन सभी स्थानीय स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्पेशल लोकल से चुनाव कर्मियों, मतदाताओं और रात में यात्रा करनेवालों को लाभ होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो