Special Local Trains For Elections: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इस पृष्ठभूमि में, मध्य रेलवे ने रात में विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (से कल्याण और पनवेल के लिए धीमे रूट पर देर से छोड़ा जाएगा। वहीं साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कर्मचारी और मतदाताओं के लिए स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जानेवाली है। मंगलवार 19 और 20 नवंबर को रात में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ये लोकल ट्रेनें सीएसएमटी -से कल्याण , हार्बर मार्ग से सीएसएमटी – से पनवेल के बीच दौड़ेगी।
सेंट्रल रेलवे की जानकारी के मुताबिक, लोकल मंगलवार रात को 3 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और सुबह 4.30 बजे कल्याण पहुंचेगी, साथ ही लोकल मंगलवार रात को 3 बजे कल्याण से रवाना होगी और सुबह 4.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी, तो वही हार्बर रूट पर पनवेल-सीएसएमटी विशेष लोकल मंगलवार रात को 3 बजे पनवेल से रवाना होगी और सुबह 4.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
Special Local Trains For Elections: चुनाव के बाद चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बुधवार रात को विशेष लोकल सेवा चलाई जाएगी। सीएसएमटी-कल्याण लोकल बुधवार को दोपहर 1.10 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और रात को 2.40 बजे कल्याण पहुंचेगी। सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल लोकल सीएसएमटी से रात 2.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.00 बजे कल्याण पहुंचेगी। कल्याण-सीएसएमटी लोकल रात को 1 बजे कल्याण से रवाना होगी और 2.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल लोकल रात को 2 बजे कल्याण से रवाना होगी और रात को 3.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
हार्बर रूट पर सीएसएमटी-पनवेल विशेष लोकल 1.40 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और 3 बजे पनवेल पहुंचेगी। सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल सीएसएमटी से रात को 2.50 बजे रवाना होगी और सुबह 4.10 बजे पनवेल पहुंचेगी।
हार्बर रूट पर सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल रात को 1:00 बजे पनवेल से रवाना होगी और 2:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल लोकल रात को 2.30 बजे पनवेल से रवाना होगी और 3.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी-कल्याण अप एंड डाउन तथा सीएसएमटी-पनवेल अप एवं डाउन सभी स्थानीय स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्पेशल लोकल से चुनाव कर्मियों, मतदाताओं और रात में यात्रा करनेवालों को लाभ होगा।