Rahul Gandhi on PM Modi

Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला, बताया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब, अडानी पर भी साधा निशाना

Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला, बताया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब, अडानी पर भी साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 03:17 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 3:17 pm IST

महाराष्ट्र: Rahul Gandhi on PM Modi महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 ​नवंबर को वोटिंग होना है। ​चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। जिसके बाद आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं नारे का मतलब बताया है।

Read More: Home Remedy for Hair Growth: गुलमेहंदी की पत्तियां हेयरफॉल से राहत पाने के लिए है बेहद कारगर, ऐसे करें इस्तेमाल 

Rahul Gandhi on PM Modi दरअसल, प्रचार थमने से पहले आज राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी खोली और उसमें से गौतम अडानी और पीएम मोदी का एक पोस्टर निकाला। धारावी की भी तस्वीर भी दिखाई और सवाल करते हुए कहा कि एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है।

Read More: delhi to srinagar vande bharat sleeper: कश्मीर में छुट्टी का बना लें ट्रिप.. दिल्ली से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही है वंदे-भारत एक्सप्रेस, जानें पूरी डिटेल

उन्होंने कहा कि मैंने आपको ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को अच्छे समझाया है। एक कौन हैं- वह नरेंद्र मोदी जी हैं, अदानी हैं, अमित शाह जी है। सेफ हैं तो कौन हैं- अदाणी जी सेफ हैं। कष्ट किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। नुकसान किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। हिंदुस्तान की छोटी और मध्यम उद्योग, जिसका प्रतीक धारावी है, उसे एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है।

Read More: Amyra Dastur Latest Sexy Video: बिकिनी लुक में सोशल मीडिया पर छाई ये हसीना, कर्वी फिगर से नहीं हटेगी नजर 

क्या है धारावी का इतिहास?

धारावी मूल रूप से मछुवारों की बस्ती थी, जहां बाद में कुम्भार, चमडे का काम करने वाले, कढाई बुनाई करने वाले आकर रहने लगे और धीरे धीरे यह बस्ती बढ़ती चली गई। धारावी मुंबई के बीच स्थित एक घनी आबादी वाला शहरी इलाका है। कहा जाता है कि धारावी की आबादी ग्रीनलैंड और फिजी से अधिक है और इसमें 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम, 6 प्रतिशह ईसाई और 63 प्रतिशत हिंदू रहते है। यहां रीसाइकलिंग, चमड़े के उत्पाद और मिट्टी के बर्तन तथा कपड़े की कई लघु इकाइयां हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers