मुंबई : Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कड़ी निगरानी कर रहे धुले पुलिस अधिकारियों ने जिले के शिरपुर के थालनेर गांव में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान लगभग 95 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की लगभग 10,000 किलोग्राम चांदी की ईंटे जब्त की हैं।
नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्र्य कराले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में शिरपुर में एक कंटेनर में 94.68 करोड़ रुपए की 10 हजार किलोग्राम चांदी की सिल्लियां बरामद की गई है।”
Maharashtra Elections 2024: पुलिस अधिकारी ने बताया, “राज्य में इस समय मतदान चल रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज सुबह 5 बजे शिरपुर तालुका के थालनेर गांव में एक कंटेनर की तलाशी ली जिस दौरान यह चांदी बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि कंटेनर में मिली कीमती चीजें किसी बैंक से संबंधित बताई जा रही हैं और मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने बीते शनिवार को एक कंटेनर से 8,500 किलो चांदी बरामद किया था। इनकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय और जीएसटी डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहे हैं।