Police seized 10 thousand kg silver worth 95 crores

Maharashtra Elections 2024: मतदान के बीच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जब्त की 10 हजार किलो चांदी

Maharashtra Elections 2024: पुलिस अधिकारियों ने जिले के शिरपुर के थालनेर गांव में लगभग 10,000 किलोग्राम चांदी की ईंटे जब्त की हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2024 / 05:31 PM IST, Published Date : November 20, 2024/5:31 pm IST

मुंबई : Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कड़ी निगरानी कर रहे धुले पुलिस अधिकारियों ने जिले के शिरपुर के थालनेर गांव में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान लगभग 95 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की लगभग 10,000 किलोग्राम चांदी की ईंटे जब्त की हैं।

नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्र्य कराले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में शिरपुर में एक कंटेनर में 94.68 करोड़ रुपए की 10 हजार किलोग्राम चांदी की सिल्लियां बरामद की गई है।”

यह भी पढ़ें : Bihar News: खाकी वर्दी पहने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाना चौकीदार साहब को पड़ा महंगा, मामला सामने आते ही अधिकारियों ने दर्ज किया FIR 

कंटेनर से बरामद हुई चांदी

Maharashtra Elections 2024:  पुलिस अधिकारी ने बताया, “राज्य में इस समय मतदान चल रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज सुबह 5 बजे शिरपुर तालुका के थालनेर गांव में एक कंटेनर की तलाशी ली जिस दौरान यह चांदी बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि कंटेनर में मिली कीमती चीजें किसी बैंक से संबंधित बताई जा रही हैं और मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने बीते शनिवार को एक कंटेनर से 8,500 किलो चांदी बरामद किया था। इनकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय और जीएसटी डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp