Maharashtra Assembly Election 2024 : NCP (शरद पवार) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, 22 प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर

Maharashtra Assembly Election 2024 : एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में खडकवासला से सचिन दोडके

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 05:44 PM IST

मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुट गई है। इसी बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में खडकवासला से सचिन दोडके, पिंपरी से सुलक्षणा शिलवंत, पार्वती से अश्विनी कदम, बीड से संदीप क्षीरसागर, (शरद पवार NCP) का नाम शामिल है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि, अब तक उन्होंने 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu In CM House: सीएम निवास में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगाया बेल का पौधा, करमा नर्तक दलों के बीच पहुंचकर खिंचवाई फोटो 

महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी

Maharashtra Assembly Election 2024 :  महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर कोई बैठक नहीं हुई है, लेकिन फोन पर चर्चा जारी है। एनसीपी ने प्रमुख नेताओं जैसे जयंत पाटिल और अनिल देशमुख को उम्मीदवार बनाया है। बारामती में चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला होगा, जहां युगेंद्र पवार का सामना उपमुख्यमंत्री अजित पवार से होगा। एनसीपी चुनावी रणनीति के तहत ज्यादा सीटें हासिल करने की कोशिश कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp