Maharashtra Chunav Results: देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले सीएम, शिवसेना ने की शिंदे की मांग

Devendra Fadnavis can become the next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी बढ़त के बाद बीजेपी औऱ शिवसेना दोनों के ही नेता अपने-अपने नेताओं के लिए सीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे बढ़ाया है। वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का नाम आगे कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 12:53 PM IST

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में, महायुति की सत्ता में शानदार वापसी होती दिख रही है। बीजेपी नीत गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा (145) पार कर लिया है। महाविकास आघाड़ी (MVA) यानी कांग्रेस-एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की हालत बेहद पतली नजर आ रही है।

read more: #Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में फिर से बनने जा रही महायुति.. सीएम शिंदे ने लाडली बहनों का जताया आभार, कही ये बड़ी बात

रुझानों से उत्साहित बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि ‘बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे।’ दोपहर तक महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट साफ हो जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को ही विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसमें विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। इसके बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी।

महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी बढ़त के बाद बीजेपी औऱ शिवसेना दोनों के ही नेता अपने-अपने नेताओं के लिए सीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे बढ़ाया है। वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का नाम आगे कर रहे हैं।

read more: Maharashtra Chunav Results: देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले सीएम, शिवसेना ने की शिंदे की मांग

मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर बोले एकनाथ शिंदे

Chunav Result 2024: एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की बात तीनों पार्टियों के प्रमुख बैठकर तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा सीटों का मतलब मुख्यमंत्री नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी अपने बल पर 124 सीटें लेकर आई है। अगर गौर करें तो सरकार बनाने के लिए बीजेपी को शिंदे या अजित पवार की भी जरूरत नहीं है। पूरी संभावना बताई जा रही है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा।

ताजा रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के मंत्री और परली विधानसभा क्षेत्र से NCP के उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने NCP (शरद पवार) के राजभाऊ देशमुख को हराया। वहीं अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद एक बार फिर आगे हो गए हैं।

read more: Budhni By Election Results 2024 Live Update: शिवराज के ‘गढ़’ में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस ने बनाया इतिहास, जानिए क्या है पूरा मामला