BJP expelled 40 leaders from the party: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, अनुशासन तोड़ने वाले 40 नेताओं को किया निष्कासित

BJP expelled 40 leaders from the party: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, अनुशासन तोड़ने वाले 40 नेताओं को किया निष्कासित

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 07:42 AM IST

मुंबई: Maharashtra BJP expelled 40 leaders इसी महीने 20 तारीख को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने को है, लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने चुनाव से पहले 40 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा का यह फैसला महायुति गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र के लिए बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र पेश करने के बाद आया है।

बीजेपी में बागी कई सीटों पर पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। टिकट न मिलने से नाराज हुए बागी नेताओं में 2 पूर्व सांसद भी हैं। हीना गावित नंदुरबार से और एटी पाटिल जलगांव से पार्टी के लिए मुसीबत बने हुए हैं। हीना गावित दो बार 2014 और 2019 में नंदुरबार से सांसद रह चुकी हैं। वे 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवाल पाडवी से हार गई थीं। ऐसे में अब वह विधायक बनना चाहती थीं। लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद वह नाराज हो गईं और निर्दलीय प्रत्याशी बनकर दावा ठोक दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो