Ajit Pawar Filed Nomination: पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख अजित पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को बारामती सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार नामांकन दाखिल करने के लिए पुणे जिले के तहसील कार्यालय पहुंचे, इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए रैली निकाली।उनके दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार तथा पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। वहीं, भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि, ”मैनें सुप्रिया सुले (बहन) के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी (सुनेत्रा पवार) को खड़ा किया था, वह हमारी भूल थी। अभी वही गलती उन्होंने की है। बारामती का फैसला जनता करेगी।”
बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार का मुकबाला उनके भतीजे एवं राकांपा (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है, जिन्होंने बिना किसी धूमधाम के दिन में अपना नामांकन दाखिल किया। युगेंद्र पवार के साथ राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। सुले बारामती से लोकसभा सदस्य हैं।
Follow us on your favorite platform: