Maharashtra Assembly Election Results: नतीजों से पहले महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए खींचतान! महायुति और MVA में इन चेहरों के बीच छिड़ी जंग, दोनों गठबंधन के नेता कर रहे ये दावें

नतीजों से पहले महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए खींचतान! Maharashtra Assembly Election Results: War broke out between four leaders over the new CM

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 01:13 PM IST

मुंबईः Maharashtra Assembly Election Results विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले महाराष्ट्र में नए CM को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के नामों को लेकर चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) से कई नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें भावी सीएम बताया जा रहा है। बारामती में NCP अजित गुट के चीफ अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। उधर, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दावा किया है कि सरकार कांग्रेस की अगुआई में बनेगी। उनका बयान सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के गले नहीं उतरा। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियां मिलकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार करेंगी।

Read More : Varanasi Chain Snatching: पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के साथ हुआ ये कांड, 15 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

महायुति गठबंधन के नेताओं ने दिया ये बयान

Maharashtra Assembly Election Results महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। शिरसाट ने कहा कि वोटर्स ने वोटिंग के जरिए एकनाथ शिंदे को अपनी पसंद बता दिया है। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे का पूरा हक है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनें। हमें विश्वास है कि वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है तो वह देवेंद्र फडणवीस हैं। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए अजीत पवार के नाम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजें जो भी हो, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में रहेगी। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला लेंगी।

Read More : IPL 2025 Schedule Latest Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल, फाइनल के लिए फिक्स हुई ये तारीख, ऑक्शन से पहले मैचों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट 

महाराष्ट्र में हुआ 66% मतदान, यह 2019 से 5% ज्यादा

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई है। मतदान का अंतिम आंकड़ा आ गया है। इस बार EVM से 66% मतदान हुआ, जो 2019 के टर्नआउट 61.1% से 5% ज्यादा है। सबसे ज्यादा मतदान कोल्हापुर में 76.6% हुआ है। 2019 के चुनाव में चौथे नंबर पर रही कांग्रेस इस बार सहयोगी पार्टियों पर भारी दिख रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 13 सीटें जीतकर चौंका दिया था। विदर्भ की 62 सीटों में से कांग्रेस करीब 50 सीटें जीत सकती है। गठबंधन में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 101 कैंडिडेट उतारे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो