Dry Day In Maharashtra : शाम 6 बजे के बाद नहीं मिलेगी शराब, राजधानी समेत इन जिलों में चार दिनों तक ड्राई डे का ऐलान, जानें क्या है वजह

Dry Day In Maharashtra : मुंबई समेत अन्य जिलों में आज शाम 6 बजे से ड्राई डे का ऐलान हुआ है। यह ड्राई डे चार दिन का होगा। यानी शराब पीने वालों

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 04:09 PM IST

मुंबई : Dry Day In Maharashtra : महाराष्ट्र में विधासनभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले 20 नवंबर को 288 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में मतदान बिना किसी बाधा के संपन्न हो मुंबई समेत अन्य जिलों में आज शाम 6 बजे से ड्राई डे का ऐलान हुआ है। यह ड्राई डे चार दिन का होगा। यानी शराब पीने वालों को मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अगले चार दिन शराब पीने को नहीं मिलेगी।

Dry Day In Maharashtra : मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में चार दिन ड्राई डे रहेगा। प्रशासन की तरफ से सभी शराब की दुकानों से साथ ही पबों को आदेश जारी कर दिया गया। आदेश नहीं मनाने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें : retired govt employees recruitment: रिटायरमेंट के बाद फिर वापसी.. सरकार मूल विभाग में कर रही संविदा आधार पर भर्ती, पेंशन के साथ हर सुविधा भी, जानें पूरी योजना

4 चार दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Dry Day In Maharashtra : 18 नवंबर को मुंबई समेत अन्य शहरों में शाम 6 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

19 नवंबर को विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले मुंबई में समेत अन्य जिलों में पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी।

20 नवंबर को मतदान के दिन मुंबई समेत अन्य जिलों में शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

इन तीन दिनों के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती के दिन दिन शाम 6 बजे तक पर शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं इससे पहले मुंबई सहित अन्य शहरों ने 12 नवंबर को कार्तिक एकादशी के अवसर पर भी ड्राई डे का ऐलान हुआ था। जिस ऐलान के बाद उस दिन शराब पीने वाले लोगों को शराब नहीं मिल पाई थी।

यह भी पढ़ें : Manipur Violance: इंफाल में फिर बने कर्फ्यू जैसे हालात, सरकार ने इस दिन तक सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद करने के दिए आदेश 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान

Dry Day In Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। प्रदेश के सरकार ने 20 नवंबर मतदान के दिन सार्वजानिक छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन स्कूल और कॉलेजों के साथ ही सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp