Farmers’ loan will be waived in Maharashtra: मुंबई। महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावी सरगर्मीं पूरे शबाब पर है। दोनों ही राज्यों में राजीनितिक दलों के बड़े-छोटे नेता चुनावी दौरे कर रहे है और मतदाताओं को रिझाने बड़े वादे भी कर रहे है। सियासी दलों का पूरा फोकस राज्य की महिलाओं, युवाओं और किसानों पर है। इस बीच महाविकास आघाड़ी ने मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में बीकेसी ग्राउंड में सभा का आयोजन करते हुए राज्य की जनता के सामने अपने घोषणा के तौर पर पांच गारंटियों को सामने रखा है। तो आइये जानते है क्या है इन गारंटियों में?
1. 25 लाख की आरोग्य बीमा.
2. महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये.
3. समानता की गारंटी और जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा.
4. किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी. नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि.
5. युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता.
Farmers’ loan will be waived in Maharashtra: महाविकास की तरफ से घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एस) प्रमुख शरद पवार मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधते हुए कई बड़े आरोप लगाए। इस दौरान अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने कहा, “यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ हमारे पास बीजेपी और आरएसएस हैं, जबकि दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है। एक तरफ बीआर अंबेडकर का संविधान, समानता और मोहब्बत और सम्मान है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”
इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज सरकारी स्कूलों में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिलती है, लेकिन हम लड़कों को भी मुफ्त शिक्षा देंगे। राज्य सरकार लड़कियों को मुफ्त में उच्च शिक्षा दे रही है। लड़कों ने क्या अपराध किया है? हम उन्हें भी यही देंगे।”
क्या कहा शरद पवार ने?
Farmers’ loan will be waived in Maharashtra: अन्य नेताओं के साथ ही एनसीपी (एस) नेता शरद पवार ने सरकारों को निशाने अपर लेते हुए कहा, “महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ और वो ध्वस्त हुआ. उनकी प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ।”
उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह सरकार ने और हमने किसानों को कर्जमाफी की. मैं गठबंधन की तरफ से आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप महाविकास अघाड़ी की सरकार चुनकर देते हैं तो किसानों को तीन लाख तक की कर्ज माफी दी जाएगी। जो किसान नियमित रूप से कर्ज चुकाएगा उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हम लोग किसानों के योजना पर काम करेंगे।”
VIDEO | Maharashtra elections 2024: “PM Modi keeps making fun of us and keeps saying that Congress cannot fulfill its promises. PM Modi gave so many guarantees in his 10 years, but did he fulfill anyone of his promises?” says Congress president Mallikarjun Kharge (@kharge) as… pic.twitter.com/LUE2oLOh2o
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2024
Follow us on your favorite platform: