Maharashtra Assembly Election 2024 : मतदान से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इस जिले से जब्त की 4 करोड़ की राशि

Maharashtra Assembly Election 2024 : पालघर के वाडा से तीन करोड़ सत्तर लाख की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने वाडा से विक्रमगढ़ जा रहे

  •  
  • Publish Date - November 9, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 9, 2024 / 03:25 PM IST

पालघर : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है। आचार सहिंता लागू होने के बाद से ही चुनाव आयोग की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई की कर रही है। चुनाव आयोग की टीम ने अब तक करोड़ो रुपए जब्त किए हैं। मुंबई, पुणे, सोलापुर या फिर मराठावाड़ा हर जगह से टीम ने करोड़ो रुपए जब्त की है। वहीं चुनाव आयोग की टीम ने मुंबई और पालघर में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी रकम जब्त की थी। वहीं चुनाव आयोग की टीम ने आज भी पाल घर में लगभग चार करोड़ रुपए जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें : BJP MLA Pradeep Patel Video Viral : ‘गुटखा छोड़ो तभी गांव में आएगी बिजली..’ गए थे शिकायत करने…पड़ गई फटकार, बीजेपी विधायक ने सुना दिया ये अनोखा फरमान, देखें वीडियो

संदिग्ध वाहन में मिला कैश

Maharashtra Assembly Election 2024 :  बता दें कि, पालघर के वाडा से तीन करोड़ सत्तर लाख की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने वाडा से विक्रमगढ़ जा रहे संदिग्ध वाहन को हिरासत में लिया और जांच की। पता चला कि उस गाड़ी में करोड़ों रुपए कैश था। पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के ऐरोली से कैश लेकर वाहन वाडा, जव्हार, मोखाडा जा रहा था।

राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनाव के मद्देनजर पालघर जिले में जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी और वाहनों की जांच कर रही है। पालघर के वाडा में वाडा पाली मार्ग पर नाकाबंदी और जांच कर रही वाडा पुलिस को विक्रमगढ़ की ओर जा रही एक संदिग्ध वैन दिखी। वाडा पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए पाया कि वैन में तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये की रकम थी। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि यह वैन नवी मुंबई से कैश लेकर वाडा के पास मोखाडा जा रही है। गाड़ी में रखा पैसा किसका और कहां जा रहा था? वाडा पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp