Eknath Shinde Will be the next CM of Maharashtra

Who will be CM of Maharashtra: इस दिग्गज ने ठोका सीएम पद के लिए दावा, लाडकी बहिण योजना को बताया जीत की वजह

Who will be CM of Maharashtra: खबर आ रही है कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद का दावा पेश कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 06:36 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 6:17 pm IST

मुंबई : Who will be CM of Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद अब प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर खींचतान शुरू हो गई। खबर आ रही है कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद का दावा पेश कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि शिंदे ने लाडकी बहिण को अपना ‘ब्रेन चाइल्ड’ बताया है। उनका मानना है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और ‘लाडकी बहिन योजना’ ने महायुति की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। बीजेपी के कुछ नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kal Ka Rashifal: नए साल से इन 3 राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा, मिलेगा भाग्य का साथ, होंगे मालामाल 

देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब

Who will be CM of Maharashtra:  वहीं, शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने इस सवाल से बचते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। पहले ही तय कर लिया गया था कि चुनाव के बाद तीनों सहयोगी दलों के नेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे। यह फैसला सभी को स्वीकार्य होगा।” बता दें, चुनाव नतीजों में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 149 सीटों में से 133 सीटों पर बढ़त बनाई है। यह आंकड़ा अकेले बीजेपी को महा विकास अघाड़ी (MVA) के कुल सीटों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक बढ़त दिलाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers