मुंबई : Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुट गई है। इसी बीच भाजपा ने अपने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर, पश्चिम और मध्य नागपुर क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
Maharashtra Assembly Election 2024 : पार्टी का लक्ष्य है कि इन सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारा जाए ताकि वे चुनाव में जीत हासिल कर सकें। बीजेपी नेताओं का मानना है कि ये उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों को समझते हैं और जनता के बीच लोकप्रियता भी रखते हैं। इस सूची के साथ ही पार्टी चुनाव प्रचार में तेजी लाने की तैयारी कर रही है, ताकि मतदाताओं के बीच अपने संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके।
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024